वाराणसी :  कारगिल विजय दिवस पर युवाओं ने शहीदों के नाम लगाए पौधे, बलिदान को किया याद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल राज एडवोकेट के नेतृत्व में युवाओं ने नदेसर स्थित पार्क में शहीदों के नाम पौधा लगाया। युवाओं ने कारगिल युद्ध और पुलवामा हमले के शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि पेश की। 

 

राहुल राज ने कहा कि  देश के वीर सैनिक अपना घर परिवार छोड़कर भारत की सीमा पर देश की रक्षा के लिए दिन-रात के त्याग एवं परिश्रम करते हैं। वतन के लिए जान तक दे देते हैं। हम भारत के वासी देश के सैनिकों का ऋण कभी नहीं चुका सकते। उनके नाम से पौधा लगाकर हम सभी हम सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 

 

कहा कि शहीदों का बलिदान सदैव अमर रहेगा। कार्यक्रम में जयप्रकाश यादव, रामलखन साहनी, अखिलेश कनौजिया, हर्ष पटेल, अख्तर खान, बबलू कुमार, आंनदीप, राजेश यादव, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story