वाराणसी : मोपेड और बाइक में टक्कर, युवक की मौत, दो घायल
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में सोता पुल से पहले मोपेड और बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दो घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
मुस्तफाबाद निवासी अंशुमान सिंह (27 वर्ष) पुत्र सन्तोष कुमार सिंह बाइक से अपने खेतों की सिचाई करने के बाद देर शाम घर वापस लौट रहे थे। सोता पुल से कुछ दूरी पर पहुंचे कि विपरीत दिशा से मोपेड पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से आए और बाइक से टक्कर हो गई। इससे दोनों गाड़ियों पर सवार तीनों लोग गिर कर घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों व पुलिस को दी।
पुलिस व घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को आनन फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मोपेड सवार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल अंशुमान सिंह को देर रात मौत हो गई। इस बाबत चौकी प्रभारी चांदपुर मिथिलेश कुमार शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए। मृतक को दो बेटियां हैं। वह अपने तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां और पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।