वाराणसी: पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर गांव में जीटी रोड पर तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है।
घटना में मृत युवक की पहचान हो चुकी है, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी रही। फरार चालक की तलाश जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।