वाराणसी : वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, युवक घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शनिवार को अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार 37 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
भदोही जिले के सुरियावा बाजार निवासी रामलाल (37) अपनी स्कूटी से रामनगर किसी निजी काम से जा रहा था। खजूरी स्थित नेशनल हाइवे-19 पर अचानक एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को समीप स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।