वाराणसी :  युवा कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव संपन्न, विजयी पदाधिकारियों का हुआ स्वागत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में विजयी पदाधिकारियों का महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सोमवार को स्वागत किया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सहयोग के लिए साथियों का धन्यवाद दिया। साथ ही भरोसा दिलाया कि संगठन की मजबूती के लिए प्रयास करेंगे। 

युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश महासचिव अनुभव राय, जिला उपाध्यक्ष पूर्व महानगर अध्यक्ष मयंक चौबे, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष पद पर मो.आदिल, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष पद पर मो.जीशान, अजगरा विधानसभा अध्यक्ष पद पर विनीत चौबे, शिवपुर विधानसभा अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सेवापुरी विधानसभा अध्यक्ष भरत कुमार, रोहनिया विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ केशरी निर्वाचित हुए हैं। 

पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस व नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष मयंक चौबे ने कहा कि हम अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद करते हैं। चार माह चले संगठनात्मक चुनाव में सबका आशीर्वाद सहयोग मिला। हम सब मिलकर एकजुटता के साथ युवा कांग्रेस को बनारस में मजबूत करेंगे। सभी जीते विधानसभा अध्यक्षों के साथ सबको एकजुट करके प्रतिदिन जनहित में सड़कों पर संघर्ष करेंगे।

इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव एनएसयूआई रंजीत तिवारी, महानगर अध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड परवेज खान, महानगर अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस छांगुर गुप्ता, सैय्यद आदिल, मो.नदीम, हनुमंत चौबे, महेश चौबे, तन्मय दुबे आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story