वाराणसी: लहरतारा में 2 किलो से अधिक गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मण्डुवाडीह थाने की पुलिस टीम ने गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जयकेश चौहान उर्फ वकील चौहान (29), निवासी ग्राम बसंतपट्टी, गंगापुर, थाना रोहनिया, वाराणसी को बुधवार तड़के लहरतारा के गेट नंबर 4 के पास से गिरफ्तार किया गया।

मंडुवाडीह पुलिस की टीम रात के समय गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को स्टेशन की ओर से पटरी के किनारे झोला लिए आते देखा। रात के समय संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति को देखकर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके झोले से 2.050 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। 

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जयकेश चौहान उर्फ वकील चौहान बताया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि झोले में रखा गांजा वह बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राहुल सिंह, पवन कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल सुरेश सरोज और दयाशंकर शर्मा शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story