वाराणसी : फैक्ट्री मेड 9MM पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, लोगों पर धौंस जमाने को रखा असलहा, पुलिस ने भेजा जेल
वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल के साथ युवक को पकड़ा। युवक लोगों पर धौंस जमाने के लिए पिस्टल रखता है। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस को सूचना मिली युवक खतरनाक 9 एमएम पिस्टल के साथ रेलवे स्टेशन से शक्तिपीठ जाने वाले रोड पर मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपित चौबेपुर थाना के कमौली बभनपुरा निवासी हर्ष तिवारी को धर-दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर फैक्ट्री मेड 9 एमएम पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपित ने बताया कि लोगों पर धौंस जमाने के लिए पिस्टल रखता है। पुलिस टीम में एसआई भरत कुमार चौधरी, संदीप कुमार शर्मा, कांस्टेबल नितेश तिवारी, सुरेश कुमार शुक्ला और रवि कुमार यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।