वाराणसी : ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र का बहेड़वा हाल्ट के समीप गुरुवार की दोपहर प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूदकर 40 वर्षीय युवक ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी अरविंद यादव (40 वर्ष) गुरुवार की दोपहर प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंचे पिता भंगर यादव ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर परेशान रहता था। वह चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था। पवन को एक 6 वर्षीय बेटा और 3 वर्षीय बेटी है। पत्नी सिमरन यादव अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में रहती है। वहीं निजी अस्पताल में नर्सिंग का काम करती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story