वाराणसी : पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन, योगेश बने अध्यक्ष
वाराणसी। वरिष्ठ पत्रकार योगेश भान शर्मा रामनगर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। एसोसिएशन की सोमवार की शाम हुई बैठक में सर्वसम्मति से उनको अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।
मीटिंग में संगठन के अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया। विजयानन्द, रमेश कुमार, सैय्यद नैयर और डॉ आरके सिंह उपाध्यक्ष, जसवंत सिंह महामंत्री बनाए गए। वहीं कोषाध्यक्ष संजय यादव चुने गए।
संजय पाण्डेय, वली अहमद और मनोज श्रीवास्तव को संयुक्त मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है। संजय यादव को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शबी हुल हसन फ़ात्मी, बाकर रज़ा और सुभाष यादव कार्य करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।