वाराणसी :  विश्व पर्यावरण दिवस पर बरेका में विविध आयोजन, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को बरेका में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान वृहद पैमाने पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं संगोष्ठी में भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण आदि को लेकर चर्चा की गई। रेलकर्मियों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। 

vns

इस अवसर पर महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतनाथ, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको त्रिलोक कोठारी, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, सर्विस इंजीनियर नीरज जैन एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल ने पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया। 

कर्मचारी परिषद के सदस्य नवीन सिन्हा एवं धर्मेन्द्र सिंह ने भी पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया। महाप्रबंधक ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों की ओर से तैयार किए गए पर्यावरण संरक्षण संबंधित चित्रों का अवलोकन किया। इसी कड़ी में प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में ‘भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण एवं सूखे से मुक्ति’ थीम पर संगोष्ठी में चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने पौधारोपण एवं जल संरक्षण को समय की आवश्यकता बताते हुए सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। 

vns

कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं उद्घोषक अमलेश श्रीवास्तव की ओर से लिखित एवं निर्देशित लघु नाटक "सर्वे भवन्तु सुखिनः" का प्रभावशाली मंचन किया गया। प्राचीन काल से वर्तमान की पर्यावरणीय यात्रा के हानि-लाभ का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए पर्यावरण के सभी पहलुओं को उजागर कर उसका समाधान प्रशस्त करने वाले इस नाटक को बरेका स्काउट एवं गाइड के कलाकारों ने बखूबी प्रस्तुत किया। जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षा अधिकारी अनूप वत्स ने किया।

Share this story