वाराणसी : महिला कल्याण शोध संस्थान के 7वें वार्षिकोत्सव में युवतियों को मिली सिलाई मशीन व सर्टिफिकेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
वाराणसी। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान के 7वें वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान में किया गया। इस अवसर पर युवतियों को सिलाई मशीन व सर्टिफिकेट दिया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवतियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व संस्था के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सिलाई, कढ़ाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाली युवतियों को सिलाई मशीन व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यमी आरके चौधरी ने कहा कि संतोषी जी ने वर्ष 2014 में जो संकल्प लिया, उसे आज सफलतापूर्वक पूरा कर रही हैं। उन्होंने गरीब, असहाय गरीब बच्चों को पढ़ाने का जो काम शुरू किया, उसे अपने दृढ़ संकल्प से पूरा किया। एक छोटे से कमरे से शुरू की गई संस्था आज कारवां के रूप में दिखाई देने लगी।
संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने कहा कि विगत कई सालों से मैं समाजसेवा का कार्य कर रही हूं। हम अपने संस्था के माध्यम से नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। जिसके फलस्वरूप संस्था में प्रशिक्षण लेने वाली बच्चियों को आज उपहार स्वरुप सिलाई मशीन वितरण किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि हमारे यहां जो भी बच्चियां नि: शुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं, वह स्वयं भी आत्मनिर्भर हों और दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनाएं। हमारी संस्था विगत कई वर्षों से समाजसेवा का कार्य कर रही है। बच्चों को उच्च शिक्षा देना और बड़ी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा उद्देश्य है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।