वाराणसी :  महिला पुलिसकर्मी और अफसर होंगी सम्मानित, नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सफल बनाने का मिलेगा इनाम 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने वाली महिला पुलिसकर्मी और अफसर सम्मानित किए जाएंगे। सुरक्षा घेरा से लेकर कार्यक्रम स्थल के अंत तक कोई भी पुरुष पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। कार्यक्रम में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम में बनाए गए सुरक्षा घेरा से लेकर कार्यक्रम के अंत तक कोई भी पुरुष पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी चौधरी, एसीपी चेतगं नीतू, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक, प्रशिक्षु डिप्टी एसपी चंचल त्यागी और अपर नगर मजिस्ट्रेट शिवानी का नेतृत्व सराहनीय रहा। इन सभी राजपत्रित महिला अधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story