वाराणसी :  महिलाओं ने किया पौधारोपण, पौधों में बांधा रक्षासूत्र, करेंगी संरक्षण 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था की ओर से नरिया वार्ड स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। इस दौरान संस्था की सदस्यों ने 100 पौधे लगाए। वहीं नवरोपित पौधों में रक्षासूत्र बांधा। इसके जरिये पौधों की रक्षा और संरक्षण का संकल्प लिया। 

सदस्यों ने जामुन, नीम, आम, शीशम, पीपल , बरगद, सहजन, अशोक, अमरूद, इमली, शहतूत, बेल, आदि लाभकारी पौधे लगाए। महिलाओं ने पौधों को लगाने के बाद उस पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया तथा (हम सबका एक ही नारा पौधा है परिवार हमारा) नारे भी लगाएl संस्था के विजय कुमार समाज सेवक ने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उसके संरक्षण के लिए संकल्प भी दिलवायाl  ममता ने उपस्थित सभी लोगों को अपने आस - पड़ोस में खाली स्थानों पर तथा अपने हर जन्मदिन पर पौधे लगाने की लोगों से अपील की, साथ ही साथ पौधे से होने वाले लाभ के विषय में भी जानकारी प्रदान की। बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की , हम सभी की जिम्मेदारी है इसके लिए हम सब मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाए, उनकी रक्षा भी करें तभी हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ जीवनयापन कर पाएगी l

नले

संस्था के मोहम्मद अनीस ने आस - पास लोगों को पौधे भी बांटेl क्षेत्र की आंगनवाडी और आशा बहू ने भी इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण योगदान देते हुए घर-घर जाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने के प्रति लोगों को जागरूक कियाl पौध रोपड़ अभियान के दौरान आदिल अली, करम भारती, रामबाबू, मंगलेश्वर प्रसाद ने कार्यक्रम के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l इस अभियान में क्षेत्र की आंगनवाडी आशा यादव, बेबी यादव, सविता देवी, रेशमा देवी, किरन देवी, गुदना देवी, निशा देवी, माला देवी, मंजू देवी, शांति देवी आदि महिलाएं उपस्थित रहींl

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story