वाराणसी :  समूह की महिलाओं को मिली अगरबत्ती बनाने की आटोमेटिक मशीन, बढ़ेगी आय 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव के ग्राम पंचायत पचरांव में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत समूह की महिलाओं को अगरबत्ती बनाने वाली आटोमैटिक मशीन दी गई। इससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। 

सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दुर्गेश सिह ने बताया कि पूर्व तैनात ब्लाक मिशन प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह व संतोष मौर्य के प्रयास से उक्त संस्था को लाया गया। समूह की महिलाओं को अगरबत्ती बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण कराने के उपरांत अगरबत्ती की बिक्री हेतु मार्केटिंग के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि खराब फूलो मालाओं से हर्बल अगरबत्ती बनायी जाएगी। 

आटोमेटिक मशीन से एक घंटे में पांच हजार अगरबत्ती की कांटी तैयार होगी। समूह की महिलाओं को आटोमेटिक मशीन सौपते समय संस्था के अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, कोआर्डिनेटर दिलीप सिंह, ग्रामप्रधान फूलचन्द, अनीता गुप्ता, कैलाश आदि उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story