वाराणसी : उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हुईं सम्मानित
वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक सभागार में रविवार को प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न गंवों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया। कई महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत न सिर्फ अपनी और परिवार की माली हालत सुधारी, बल्कि दूसरी महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही हैं।
एडीओ आईएसबी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद में कहा कि समूह की महिलाएं लखपति दीदी बनकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलापंचायत सदस्य वन्दना देवी ने अर्चना नरायनपुर, झुन्नी खरगीपुर, शहनाज बेगम नरपतपुर,पूनम रामपुर, अनीता सुल्तानपुर सहित 18 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
एडीओ आईएसआई ने बताया कि समूह के माध्यम से ऋण लेकर पावरलूम, जूता-चप्पल की दुकान, परचून की दुकान,हार्डवेयर, फल की दुकान, प्रेरणा कैंटीन, लेडीज कार्नर से अच्छी आमदनी कर लखपति दीदी बन रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।