वाराणसी : उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित, दिया प्रमाणपत्र 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब स्थित एक लान में रविवार को महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की ओर एक दिवसीय सेमिनार हेयर ट्रीटमेंट व प्रोजेक्ट नालेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि विनय पांडेय जिला प्रमुख एबीवीपी, दिलीप स्वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष राजातालाब ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

नले

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को हेयर संबंधित नई तकनीकी एवं बारीकियों को एक्सपर्ट की ओर से ट्रेनिंग दी गई। सेमिनार में पूर्वांचल के कई जिलों से आई संस्थाओं की उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभागी महिलाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता सिंह ने किया। वहीं संचालन शरद कुमार गोस्वामी ने किया। इस दौरान महाजन खान, सुनील ,सोनम, परिणीता ,नेहा, संगीता, रेखा ,सपना ,मधु ,सुमन इत्यादि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story