वाराणसी : लहरतारा पुल पर सड़क हादसा, महिला गंभीर रूप से घायल
वाराणसी। थाना सिगरा क्षेत्र अंतर्गत लहरतारा पुल पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान वैशाली पवार (59 वर्ष), पत्नी बबन पवार, निवासी आसन गांव, जनपद सतारा, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वैशाली पवार महाराष्ट्र से वाराणसी अपने बेटी-दामाद के घर आई थीं, जो लहरतारा क्षेत्र में रहते हैं। शनिवार को वह अपने नाती के साथ स्कूटी से सारनाथ घूमने के लिए निकली थीं। इसी दौरान लहरतारा पुल के ऊपर स्कूटी अचानक असंतुलित हो गई या किसी अन्य वाहन से टक्कर हो जाने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ीं।
हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

