वाराणसी : युवती के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार

वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित अभियुक्त बबियांव गांव निवासी किशन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत की गई, जिसमें पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपित को बबियांव ताला तिराहा स्थित कृष्णा मार्का ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वादिनी ने 28 जनवरी को थाना चोलापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त किशन चौहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना चोलापुर में मुकदमा अपराध संख्या 0035/2025 धारा 376, 506, 509 भा.दं.वि. और 67-A व 66-E आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, हेड कांस्टेबल मो. शकील अहमद शामिल रहे।