वाराणसी : शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। वहीं आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। लालपुर-पांडेयपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गोइठहां रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत सटीक सूचना पर यह सफलता हासिल की। पुलिस ने मुकदमा संख्या 315/2025 से संबंधित वांछित अभियुक्त शिवदत्त शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिवदत्त शर्मा निवासी बी-508 एमजी घरौंदा अपार्टमेंट, एक्सटेंशन रोड, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है।
आरोपी को गोइठहां रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69, 351(2) और 316(2) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने 25 नवंबर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त ने शादी करने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया, शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी दी।
शिकायत के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा मिश्रा द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा मिश्रा, उपनिरीक्षक महेश मिश्रा, अम्बरीश दुबे, हेड कांस्टेबल चंद्रसेन सिंह और कांस्टेबल मनीष तिवारी शामिल रहे।

