वाराणसी: महिला से की छेड़छाड़ और धमकी, पुलिस ने दबोचा, दो सालों से कर रहा था परेशान
आरोपी अमान अली वाराणसी के थाना चौक क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 96/2024 के तहत धारा 354, 354(क), 354(घ), 323, 504, और 506 में मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे दिनांक गुरुवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार किया।
पीड़िता द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अमान अली 2022 से उसे परेशान कर रहा था। वह धीरे-धीरे पीड़िता के जीवन में शामिल होने लगा और उसे बहला-फुसलाकर घुमाने ले जाता। जब पीड़िता ने विरोध किया और संबंध समाप्त करने की कोशिश की, तो आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। इसके बाद, पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा, एसआई कुमार गौरव सिंह व हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।