वाराणसी :  ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, मौसेरा भाई घायल

 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां थाना के मोहनसराय चौराहा स्थित ओवरब्रिज के पास हाईवे पर अखरी से राजातालाब की तरफ जाते समय ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठकर जा रही महिला की मौत हो गई। वहीं मौसेरा भाई लक्ष्मण राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी किशोरी राजभर की पत्नी श्याम दुलारी देवी (55 वर्ष) एक सप्ताह से रोहनियां थाना के अखरी गांव के लक्ष्मण राजभर के घर अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थीं। शनिवार की दोपहर अपने मौसेरे भाई लक्ष्मण राजभर के साथ बाइक से अपने घर जा रही थीं। 

मोहनसराय चौराहे के पास हाईवे ओवर ब्रिज उतरते समय हाईवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे असंतुलित होकर बाइक पर बैठीं श्यामदुलारी सड़क पर गिर गईं और ट्रक के नीचे आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story