वाराणसी : 10 लाख के गहने लेकर युवती लापता, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जगतगंज क्षेत्र की एक युवती 10 लाख रुपये के कीमती गहने लेकर लापता हो गई। युवती के पिता ने आजमगढ़ जिले के भिखारी वनगांव के मूल निवासी और जगतगंज में रहने वाले जितेंद्र यादव, खजुरी पांडेयपुर निवासी मनीष कुमार यादव और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र यादव ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से गहने मंगवाए और फिर उसे अपने साथ ले गया। उन्होंने जितेंद्र और मनीष पर एक संगठित गिरोह का हिस्सा होने का भी आरोप लगाया। उनका दावा है कि ये लोग भोली-भाली युवतियों को शादी का झांसा देकर पहले उनके घर से कीमती सामान और गहने मंगवाते हैं और फिर उन्हें छोड़ देते हैं।

चेतगंज थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गतिविधियों और युवती के ठिकाने का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं। साथ ही, पुलिस ने परिजनों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Share this story