वाराणसी :  घर का सारा सामान गंगा किनारे फेंककर लापता हुई महिला, पता लगा रही पुलिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना के मदेरवा इलाके में गंगा के किनारे दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पांडे हवेली की रहने वाली एक महिला घर का पूरा सामान फेंककर अपनी बेटी के साथ पता नहीं कहां लापता हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला दो पिकअप पर सामान लोडकर पहुंची थी। सारा सामान गंगा किनारे फेंकवा दिया। गंगा किनारे बड़ी मात्रा में घरेलू सामान फेंके जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला का पता लगाने में जुटी है। 

गंगा किनारे फेंके गए सामान में आधार कार्ड मिला है, जिस पर कात्यायनी मित्र नाम लिखा है। जन्मतिथि 1956 दर्ज है। गंगा किनारे फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले गोपी ने बताया कि रात लगभग एक से 1:30 बजे के बीच एक महिला 6-7 मजदूरों के साथ पिकअप में सामान लेकर आई थी। वह यह सारा घरेलू सामान गंगा के किनारे उतरावाने लगी। महिला से पूछने पर बताया कि उसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है। वह अपना घर बेचकर जा रही है। इसलिए घरेलू सामान को गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय लिया है। महिला अपना दो पिकअप समान उतरवा कर चली गई। 

घरेलू समान में रजाई, गद्दा, कुर्सियां, सोफा, अटैची, किताब, कॉपी सहित अन्य घरेलू सामान थे। पुलिस ने सामान को उठाकर थाने भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दशाश्वमेध से पता करने पर जानकारी हुई कि महिला अपनी बेटी के साथ रहती है। दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। उसके घर में ताला बंद है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story