वाराणसी : प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा 

vns

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव निवासिनी 24 वर्षीय विवाहिता की राजातालाब स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की सुबह डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गए। सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज सचिन कुमार पटेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव निवासिनी मीनू पटेल (24 वर्ष) पत्नी रोहित पटेल डिलीवरी करवाने के लिए दो दिन पूर्व राजातालाब स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी। मंगलवार की सुबह डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बच्ची की हालत नाजुक होने पर मोहनसराय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन विवाहिता का शव अपने आवास मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव लेकर चले आए। 

सूचना के बाद विवाहिता के मायके वाले पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। खजूरी चौकी इंचार्ज ने शव का पंचायतनामा कराकर राजातालाब थाने को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story