वाराणसी : सर्प दंश से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के गौरा कला गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी राजकुमार राम (38 वर्ष) की सर्प दंश से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुनीता घर में कुछ काम कर रही थी, उसी दौरान सांप ने डंस लिया। परिजन उपचार न कराकर उसे झाड़फूंक के लिए छितौना लेकर गए। राहत नहीं मिलने पर उसे गाजीपुर ले गए। वहां उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। राजकुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।