वाराणसी: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, चार महीने से लापता बेटे की तलाश में थी परेशान

train
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के सेवापुरी-कपसेठी रेलवे स्टेशन के पास घोसिला गांव में शनिवार की सुबह एक अधेड़ महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भदोही से वाराणसी जा रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की जान चली गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत महिला की पहचान मीरा देवी (55) के रूप में हुई, जो घोसिला गांव की निवासी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि चार महीने पहले उनके सबसे छोटे बेटे राम चंदर यादव के लापता हो जाने के बाद से मीरा देवी विक्षिप्त जैसी स्थिति में थीं। महिला के चार बेटे और एक बेटी हैं। 

घटना से परिवार में शोक का माहौल है, और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story