वाराणसी :  थ्रेसर की चपेट में आने से महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के तरयां निवासिनी इंदू देवी पत्नी हरिचन्द राजभर ऊर्फ पप्पू (52 वर्ष) की शनिवार को गेंहू की मड़ाई करते समय थ्रेसर साफ्ट की चपेट में आने से मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार महिला अपने खेत मे तैयार गेंहू के फसल की मड़ाई करा रही थी। धूप व गर्दा से बचने के लिए सर पर स्टाल (दुपट्टा) बांध रखी थी। इसी दौरान दुपट्टा थ्रेसर के साफ्ट में फंस गया। उसकी चपेट आ गयी और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

परिजन आननफानन में पुलिस को सूचना दिये बगैर ही शव का दाह संस्कार कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी चौबेपुर विद्या शंकर शुल्क ने अनभिज्ञता जाहिर की। मृतका तीन पुत्रों की मां थी। तीनों पुत्र अविवाहित हैं। पति हरिचन्द राजभर खेतीबारी का कार्य करते हैं।

Share this story