वाराणसी : तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के व्यास बाग में वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर रविवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से हरहुआ डीह निवासी पूनम शर्मा (30) की दर्दनाक मौत हो गई। पूनम बरही कार्यक्रम में जा रही थीं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूनम के पति राहुल ने उन्हें हरहुआ बाजार से ऑटो पर बैठाया था। व्यास बाग में ऑटो से उतरने के बाद जब वह फोरलेन पार कर रही थीं, तभी बाबतपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पूनम के परिवार में उनके पति राहुल के अलावा तीन छोटी बेटियां- आयशा (5), अन्वी (3), और मानवी (1) हैं। घरवालों ने बताया कि पूनम के सास की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित चालक और वाहन को पकड़ लिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।