वाराणसी :  साप्टिंग पुलिया की चपेट में आने से महिला की मौत

DED BODy
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना के ग्राम पंचायत रमना निवासिनी प्रभावती पत्नी शोभा राजभर (55 वर्ष) की साप्टिंग पुलिया की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

प्रभावती अपने मकान में लगे आटा चक्की में लगे साप्टिंग को पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से चल रही साप्टिंग के चपेट में साड़ी फंस गई। इससे महिला को साड़ी समेत लपेटते हुए कई बार बुरी तरह पटक दिया। तेज आवाज सुनकर बड़ा बेटा सोनू दौड़कर पहुंचा तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। 

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये वगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। प्रभावती को तीन पुत्र, दो पुत्रियां हैं। जाल्हूपुर चौकी प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने घटना के बाबत अनभिज्ञता जाहिर की।

Share this story