वाराणसी : जमीन संबंधी विवाद में पड़ोसियों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव (महेशपट्टी) में शनिवार की दोपहर जमीन संबंधी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा व ईट-पत्थर से वार कर 50 वर्षीय महिला का सिर फोड़ दिया।  सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासिनी आशा देवी (50 वर्ष) नामक महिला शनिवार की दोपहर अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। पुराने जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन पड़ोसी एक राय हो घर में घुस गए और लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से महिला के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस मौके से दोनों को हिरासत में ले गंभीर हालत में घायल महिला को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजा। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल महिला ने विपक्षियों के खिलाफ तहरीर दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story