वाराणसी: वंदे भारत के सामने कूदकर विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, गेटमैन और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची जान

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर 12 पर गुरुवार सुबह एक 32 वर्षीय महिला ने इंटरसिटी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, गेटमैन और स्थानीय निवासियों की सतर्कता के कारण उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार, नईबस्ती धरसौना की निवासी सलमा ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान देने का प्रयास किया। उसी समय सेतु निगम के दो युवक, विशाल और किशन, की नजर उस पर पड़ी। दोनों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित ट्रैक से हटा लिया। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की बहादुरी की सराहना की।

पुलिस में दर्ज बयान में सलमा ने बताया कि उसके ससुर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, गाली-गलौज करते हैं, और उसे समय पर भोजन भी नहीं दिया जाता। इन सभी कारणों से वह अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए मजबूर हो गई थी। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story