वाराणसी : महिला ने मकान कब्जा करने का लगाया आरोप, सीपी से लगाई गुहार
रिपोर्टर - राजेश अग्रहरि
वाराणसी। न्यू ककरमत्ता कालोनी निवासी विजयलक्ष्मी गुप्ता ने अपनी देवरानी पर मकान कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। सीपी ने एसओ से बात कर मामले की जानकारी ली। वहीं उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
विजयलक्ष्मी का आरोप है कि उनकी देवरानी सीता गुप्ता ने उनके घर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। उनके ऊपर केस भी कराया, उन सभी पर एनबीडब्लू लगा है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया कि देवरानी सत्तापक्ष से जुड़ी हैं। उनके दो भाई अधिवक्ता हैं। स्थानीय पुलिस प्रकरण में लापरवाही बरत रही है।
उन्होंने बताया कि सीएम को पत्र लिखकर गुहार लगाई गई है, वहां से रिपोर्ट मांगी जाती है तो चौकी पुलिस अपने हिसाब से रिपोर्ट बनाकर भेज देती है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि कुछ महिलाओं के साथ मिलकर मेरे घर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। वहीं हमारा सामान भी उठाकर बाहर फेंक दिया गया। सीपी ने मामले की जांच कराकर यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।