वाराणसी: चौबेपुर में सियार का हमला, तीन युवक घायल, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर मार गिराया
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती रामपुर गांव में मंगलवार भोर में करीब तीन बजे एक खतरनाक सियार ने हमला कर दिया। घर के बाहर सो रहे तीन युवकों को निशाना बनाया और गांव की गलियों में कई लोगों को दौड़ाया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर और महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने लाठी-डंडों और रस्सियों की मदद से भेड़िए को घेर लिया और धारदार हथियारों से उस पर वार कर उसे मार डाला।
घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरे हुए सियार को कब्जे में लिया। पुलिस ने घायल युवकों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में जंगली जानवरों के झुंड देखे जाने की भी खबरें सामने आई हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
सियार के हमले के दौरान महिलाओं ने अपने घरों को बंद कर बच्चों को सुरक्षित किया। स्थानीय नागरिक राकेश की पत्नी किरन ने पुलिस और वन विभाग को तुरंत सूचना दी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। पहले भी गांव में जंगली जानवरों के देखे जाने की शिकायतें की गई थीं, जिन्हें प्रशासन ने नजरअंदाज कर दिया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।