वाराणसी :  आंधी में टूट गए तार, 10 गांवो की बत्ती गुल, फाल्ट ठीक करने में जुटा बिजली विभाग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंगलवार को बारिश के साथ आंधी के चलते बिजली आपूर्ति चरमरा गई। कई जगहों पर तार टूटने से 10 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग फाल्ट को दुरूस्त करने में जुटा रहा। बिजली के अभाव में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

 

मंगलवार की दोपहर के वक्त तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। तेज हवा के झोके से कई जगहों पर बिजली तार टूट गए। इससे जक्खिनी फीडर से जुड़े सिहोरवा, नरोत्तमपुर, शाहंशाहपुर, व्यासपुर, जक्खिनी, नरसड़ा और पनियरा गांवों में सात घंटे तक बिजली गुल रही। मंगलवार की शाम तक फाल्ट ठीक नही हो सका था। 

इसी प्रकार बारिश के दौरान फाल्ट के चलते नेवादा उपकेंद्र की मुख्य बिजली आपूर्ति मंगलवार शाम से बंद हो गई। इससे गजेंद्रा, रामनगर, बुचि, राजपुर और आसपास के गांवों में बिजली गुल हो गई। बिजली कर्मचारी फाल्ट दुरूस्त करने में जुटे रहे। जक्खिनी फीडर के अवर अभियंता विनम्र पटेल ने बताया कि फाल्ट ठीक किया जा रहा है। जल्द ही सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story