बनारस में बिजली कटौती से मिलेगी राहत, ओवरलोडिंग की समस्या होगी समाप्त, पांच करोड़ से बनाए जाएंगे नए फीडर

uppcl
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बिजली कटौती से जूझ रहे काशीवासियों के लिए खुशखबरी है। वाराणसी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए फीडरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पहले चरण में नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम (वेसू) के डिविजनों में 15 नए फीडर बनाए जाएंगे। इन पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक फीडर बनाने में 20 से 25 लाख रुपये की लागत आती है।

फीडर बनने से लगभग 60 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। इसके लिए निर्माण खंड ने पूर्वांचल-डिस्कॉम को प्रस्ताव भेजा है। निर्माण  खंड के प्रभारी अधिशासी अभियंता नीरज पांडेय ने बताया कि मंडुवाडीह, चौकाघाट, चेतमणि और भेलूपुर डिविजन के सब स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। 

किसी उपकेंद्र पर दो तो किसी पर तीन नए फीडर बनाए जाएंगे। सबसे पहले उन उपकेंद्रों पर फीडर बनाए जाएंगे, जहां ओवरलोडिंग के चलते ट्रिपिंग की ज्यादा समस्या है। कई फीडरों पर 1400 से 1500 उपभोक्ता हैं। उन्हें नए फीडर में बांट दिया जाएगा। इससे फीडर पर ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story