वाराणसी में चार घंटे रहेगी बत्ती गुल, ये इलाके रहेंगे प्रभावित 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भिखारीपुर उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को चार घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे उपकेंद्र से जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे। 

 

अधिशासी अभियंता शुभम पांडेय ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान ब्रिज इनक्लेव, ककरमत्ता, जेपीसी नगर, श्रीरामनगर कॉलोनी, लखराव, जानकी नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए विभाग द्वारा पहले से सूचना जारी कर दी गई है। 

 

अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य जरूरी और नियमित रखरखाव का हिस्सा है, जिससे भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि तय समयावधि में कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

Share this story