वाराणसी :  खातेदार की मौत के बाद पत्नी को बीमा का लाभ, मिला 11.18 लाख का चेक  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के जाल्हूपुर कस्बा स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के खातेदार की मौत के बाद खाते में नामित पत्नी को लाइफ स्मार्ट प्लेटिना स्कीम बीमा का लाभ मिला। बैंक की ओर से पत्नी को 11.18 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। 

शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि कुकुढा निवासी मुक्तिनाथ तिवारी के नाम बैंक में बचत खाता रहा। खाते के माध्यम से मुक्तिनाथ ने एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट प्लेटिना एश्योरेंस स्कीम के अन्तर्गत बीमा कराया था। बीमा में तीन किस्त प्रीमियम भी जमा किया था। पिछले वर्ष मई महीने में खातेदार की हत्या हो गई। उसके बाद बैंक ने नामित पत्नी को बीमा का लाभ दिलाने के लिए लिखा-पढ़ी की। बैंक की तत्परता से बीमा का क्लेम भी स्वीकृत हो गया। 

बुधवार को दोपहर में बैंक शाखा कार्यालय में मृतक खातेदार मुक्तिनाथ तिवारी की पत्नी रेनू तिवारी को ग्यारह लाख अट्ठारह हजार पचहत्तर रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुक्तिनाथ तिवारी बिजली विभाग में मीटर रीडर के पद पर संविदा कर्मचारी थे। पिछले वर्ष पीने का पानी लेने भगतुआ स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। उसी दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story