वाराणसी : पत्नी को मारपीटकर घर से निकाला, पति समेत 10 पर केस
वाराणसी। सिंधौरा थाना के चितौरा गांव निवासिनी महिला ने पति समेत 10 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पति व ससुरालियों की ओर से महिला को मारपीट कर घर से भगा दिया गया था। इससे परेशान महिला ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
चितौरा निवासी गुलिस्ता बानो ने बताया कि उसका निकाह जौनपुर निवासी मेहताब अली के साथ हुआ था। आरोप है कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसको प्रताड़ित करते हैं। वहीं विरोध करने पर 8 जून 2023 को मारपीट कर घर से भगा दिया।
एसओ ने बताया कि पति, सास, ससुर, ननद समेत 10 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।