वाराणसी : दो दिन बंद रहेंगी दवा की थोक दुकानें, केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का निर्णय

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दवा व्यापार से जुड़ी थोक दुकानों के लिए आज बुधवार से दो दिवसीय शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है। यह अवकाश केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के निर्णय के तहत रखा गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख थोक दवा बाजारों में कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा।

सप्तसागर, बुलानाला समेत कई क्षेत्र प्रभावित
एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सप्तसागर, बुलानाला सहित अन्य प्रमुख इलाकों में स्थित दवा की थोक दुकानें आज और कल बंद रहेंगी। इससे थोक स्तर पर दवाओं की खरीद-बिक्री नहीं हो पाएगी, हालांकि खुदरा मेडिकल स्टोर सामान्य रूप से खुले रह सकते हैं।

जिला महामंत्री ने दी जानकारी
एसोसिएशन के जिला महामंत्री संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि यह अवकाश पूर्व निर्धारित शीतकालीन अवकाश के तहत रखा गया है। व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अवकाश की अवधि को ध्यान में रखते हुए अपनी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से कर लें।

आम लोगों से अपील
दवा कारोबार से जुड़े संगठनों ने आम लोगों और खुदरा विक्रेताओं से अपील की है कि आवश्यक दवाओं की आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पहले से तैयारी कर लें, ताकि अवकाश के दौरान किसी को परेशानी न हो।

Share this story