वाराणसी : लक्ष्य के सापेक्ष नहीं हो सकी गेहूं खरीद, 10 फीसद का आंकड़ा भी नहीं हो सका पार
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की स्थिति इस बार काफी खराब रही। लक्ष्य के सापेक्ष 10 फीसद खरीद भी नहीं हो सकी। ब्लाक में 25500 कुंतल खरीद का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन खरीद महज 1719 कुंतल ही हो सकी। दरअसल, किसानों को इस बार घर बैठे अच्छा रेट मिल गया। इस वजह से उन्होंने क्रय केंद्रों का रूख नहीं किया।
ब्लाक में गेहूं खरीद के लिए पीसीएफ के तीन और खाद्य एवं रसद विभाग के दो क्रय केन्द्र खोले गए हैं। वहीं खरीद का लक्ष्य 25500 कुन्तल निर्धारित है। लेकिन अभी तक कुल गेंहूं की खरीद 1719.10 कुन्तल ही हो पाई है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता दिलीप सोनकर ने बताया कि जाल्हूपुर क्रय केन्द्र पर 501 कुन्तल, नरायनपुर पर 300 कुन्तल और पाण्डेयपुर पर 209 कुन्तल गेहूं की खरीद अभी तक हुयी है।
सरकारी खरीद दर पर समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुन्तल है। जबकि बाजार दर 2400 रुपये प्रति कुन्तल से ऊपर चल रहा है। किसान बाजार में ही अपना गेहूं बेचना हितकर समझ रहे हैं। इसी प्रकार खाद्य एवं रसद विभाग के क्रय केन्द्र चिरईगांव प्रथम और द्वितीय के प्रभारी कैलाश ने बताया कि खरीद लक्ष्य 12000 कुन्तल के सापेक्ष 709.70 कुन्तल ही खरीद हुयी है। गेहूं की कीमत इस बार एमएसपी से ऊपर होने से किसान केन्द्र पर नहीं बेच रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।