Varanasi Weather : फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानिये मौसम को लेकर नया अलर्ट
वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा। इसकी वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। आसमान में बादलों के साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबादी भी हो सकती है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
सोमवार को सुबह से ही धूप खिली है। वहीं दिन में मौसम गर्म रहने की संभावना है। इसी तरह रविवार को दिन में हवा नहीं चली और धूप भी तेज रही। शाम को भी हवा एकदम ठप रही, इस वजह से गर्मी से राहत नहीं मिली। न्यूनतम तापमान में लगभग पांच डिग्री की वृद्धि रिकार्ड की गी है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसमें रविवार को कोई बदलाव नहीं दिखा, लेकिन न्यूनतम तापमान शनिवार को 21.0 की तुलना में रविवार को बढ़कर 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम बदल सकता है। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।