Varanasi Weather : अभी और सितम ढाएगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, धुंध और घने कोहरा का दिखेगा प्रकोप
वाराणसी। अभी ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं वाराणसी समेत अन्य इलाकों में घना कोहरा की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार से गुरुवार तक बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
पिछले कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। आसमान में बादलों का डेरा है। दिन में धूप नहीं निकल रही है। ऐसे में ठंड व गलन से जनजीवन बेहाल हो गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले सप्ताह सोमवार से गुरुवार तक बारिश के आसार हैं। तेज बारिश के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं।
इस सीजन में पहली बार पूरे प्रदेश में कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बुलेंलखंड के कुछ जिलों में घना कोहरा के लिए मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।