Varanasi Weather : बारिश के बाद धूप ने बढ़ाई गर्मी, बढ़ा तापमान, पांच दिन बारिश का अनुमान
Sep 6, 2025, 12:33 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दिन में तीखी धूप लोगों को परेशन कर रही है। वहीं उमड़ते-घुमड़ते बादल भी बीच-बीच में बारिश करा रहे हैं। धूप के बाद वाराणसी में तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। आगामी 11 सितंबर तक वाराणसी में बारिश का पूर्वानुमान है।
वाराणसी में शुक्रवार को मौसम साफ रहा। दिन में धूप रही। इसके चलते तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस ऊपर होकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
मौसम विभाग की ओर से वाराणसी में बारिश को अलर्ट नहीं जारी किया गया है, लेकिन 11 सितंबर तक बारिश के आसार हैं। बीच-बीच में बारिश होती रहेगी।

