Varanasi Weather : मौसम को लेकर आया IMD का नया अपडेट, जानिये कैसा रहेगा वाराणसी के मौसम का हाल
वाराणसी। मौसम को लेकर आईएमडी का नया अपडेट आया है। एक दिन पूर्व तक वाराणसी मंडल में बारिश की अलर्ट जारी करने वाले आईएमडी ने मौसम अब शुष्क रहने की संभावना जताई है। वहीं धीरे-धीरे तापमान भी बढ़ेगा। बुधवार को सुबह से ही हल्की धूप खिली है। हालांकि हवा के चलते गलन का असर है।
एक पश्चिमी विक्षोभ अब हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है, जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की दूरी पर फैला हुआ है। हालांकि इससे वाराणसी मंडल के मौसम में कोई परिवर्तन होता नहीं दिख रहा। ऐसे में 10 जनवरी से 15 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
आईएमडी के अनुसार वाराणसी में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने की संभावना है। आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। सर्द हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।