Varanasi Weather : आसमान में बादलों की सक्रियता, बढ़ा तापमान, जानिये आगे के मौसम को लेकर पूर्वानुमान
वाराणसी। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हो रही है। इसकी वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह तेज बारिश होने के आसार हैं।
इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी धूप तो कभी बदली हो रही है। वहीं बीच-बीच में बूंदाबादी और बारिश का दौर भी जारी है। पिछले दो दिनों से बादलों की सक्रियता के बावजूद तेज बारिश नहीं हुई। इसका असर तापमान पर भी पड़ रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा में नमी की मात्रा बनी हुई है। इसलिए इस सप्ताह हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।