Varanasi Weather :  अगस्त में अब तक 152 मिलीमीटर बारिश, जानिये आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 

rain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अगस्त में मानसून की सक्रियता दिख रही है। अब तक 152 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं पूरे माह में 264 मिलीमीटर का कोटा है। मंगलवार की शाम को भी बारिश हुई। वहीं बुधवार की सुबह मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। 

rain

पिछले दो-तीन दिनों से धूप और उमस रही। मंगलवार की शाम को मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक बरसात हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं लोगों ने उमस से राहत महसूस की। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। 

rain

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मानसून यदि इसी तरह सक्रिय रहा तो अगस्त माह में औसत से अधिक बारिश हो सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story