वाराणसी : होली पर तीन बार आएगा पानी, 24 घंटे एक्टिव होगा कंट्रोल रूम नंबर
वाराणसी। होली के दिन तीन बार पेयजल की आपूर्ति होगी। सुबह व शाम के साथ ही दोपहर में भी पानी आएगा। वहीं कंट्रोल रूम का नंबर 89350000976 24 घंटे एक्टिव रहेगा।
होली के दिन पानी की खपत अधिक होती है। ऐसे में जलापूर्ति के लिए हर जोन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। होली के दिन सभी नलकूपों को लगातार चलाने को कहा गया है। वहीं जोनवार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। सुबह 5 से 8 बजे, दिन में 11 से दो बजे और शाम को 5.30 से 8 बजे रात तक पानी की आपूर्ति होगी।
भदैनी स्थित रा वाटर पंपिंग स्टेशन को भी दुरूस्त किया जा रहा है ताकि होली वाले दिन किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। जलकल अधिकारियों ने बताया कि होली के दिन सुबह शाम के साथ ही दोपहर में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।