वाराणसी :  मुख्य मार्ग पर भरा पानी, आवागमन में हो रही परेशानी, पहड़िया चौहान बस्ती का हाल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत पहड़िया स्थित चौहान बस्ती के मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भरा है। इससे मार्ग पर कीचड़ और फिसलन की स्थिति पैदा हो गई है। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। 

vns 
दरअसल, जलनिकासी की व्यवस्था न होने से मार्ग पर बारिश का पानी भर गया है। गांव में समूह की महिलाएं एक पखवारे पहले ही बीडीओ को अवगत कराने गई थीं, लेकिन बीडीओ नहीं मिले। अभी तक समस्या से निजात के लिए कोई पहल नहीं की गई। समूह की कुसुम,रुक्साना,बबिता, दुर्गावती झूरी,उमेश यादव आदि का कहना है कि एक महिने से अधिक समय से जलनिकासी की समस्या बनी हुई है। 

कहा कि इसी गंदे पानी से होकर बच्चे स्कूल जाते हैं। ग्रामीण भी इसी बरसाती पानी से होकर आते जाते हैं। कई बार अधिकारियों के यहां शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि एक पाइप के माध्यम से जलनिकासी हो रही है। एक दिन में पानी निकल जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story