वाराणसी : युवक पर जानलेवा हमला करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, कई दिन से तलाश रही थी पुलिस
वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले वांछित आरोपी जय श्याम को गिरफ्तार किया। आरोपी ने युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची महिला को भी पीटा था। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही।
आरोपी के खिलाफ थाना भेलूपुर में मुअसं 0488/2025, धारा 109(1)/110/352/351(2)/115(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। उसने पीड़िता के भतीजे को पीठ में बांस से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया। बचाव में आई महिला को भी आरोपी ने पीटा और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने आरोपी को पुष्कर तालाब के पास से हिरासत में लिया। आरोपी का निवास ग्राम सूजाबाद, थाना रामनगर क्षेत्र में है, जबकि वर्तमान में वह मीरघाट, मुंशीघाट थाना दशाश्वमेध क्षेत्र में रह रहा था। जय श्याम पर इससे पहले भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रोहित त्रिपाठी, दिवेश और कांस्टेबल सूरज कुमार भारती शामिल रहे।

