वाराणसी : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का कीमती मोबाइल फोन बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में हो रही चोरी, अवैध तस्करी, वारंटियों की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाना है।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार यादव (चौकी प्रभारी, जीआरपी ज्ञानपुर रोड), हेडकांस्टेबल हेमन्त यादव, सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा आरपीएफ के संउनि. राकेश सिंह और कांस्टेबल विरेंद्र कुमार की संयुक्त टीम ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। लगभग 13:15 बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक के काशी छोर पर नाम पट्टिका के पास बनी सीमेंट की बेंच पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई।

वह व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार दुबे, पुत्र स्व. देवीप्रसाद दुबे, निवासी विशुनदेवपुर, थाना लंभुआ, जिला सुल्तानपुर की जामा तलाशी लेने पर उसकी दाहिनी जेब से सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। फोन का IMEI नंबर 358308821006876/350778261006875 पाया गया, जो मुअंस 343/2025 धारा 305(सी) BNS से संबंधित चोरी की घटना का था। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई।

बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 20,000 बताई गई है। आरोपी को टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना जीआरपी कैंट लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Share this story